अब्दुल कावी देसनवी जीवनी

अब्दुल कावी देसनवी जीवनी

अब्दुल कावी देसनवी वो उर्दू के लेखक थे जिनकी वजह से हमें आज जावेद अख्तर, मुज़फ़्फ़र हनफ़ी और इकबाल मसूद जैसे शायरो की शायरी पढने को मिली है जो कि देसनवी जी के शिष्य रहे है |

अब्दुल कावी देसनवी का जन्म 1 नवम्बर 1930 को देसना गाँव में हुआ जो की बिहार के नालंदा में स्थित है | आपके पिताजी का नाम सय्यद मोहम्मद सईद रजा था आप की पीढ़ी पैगम्बर मुहम्मद की इतिहासकार भी है |
आपके दो भाई है बड़े भाई सय्यद मोही रज़ा और छोटे भाई अब्दुल वली देसनवी |
अब्दुल कावी देसनवी जीवनी जीवन परिचय
आपको मुख्यतः आपके अबुल कलाम आज़ाद, मिर्ज़ा ग़ालिब और अल्लामा इकबाल पर की गयी रिसर्च के लिए जाना जाता है |

आपकी प्रारंभिक शिक्षा आरा गाँव में हुई आपने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से आगे की पढाई पूरी की | आपने 1961 में सैफिया पोस्ट ग्रेजुएट कालेज में उर्दू विभाग में शामिल हुए और उर्दू विभाग प्रमुख बने |

उर्दू विभाग से 1990 में सेवानिवृत्ति के बाद भी आपने कई पदों पर कार्य किया जिनमे प्रमुख है :
  1. सेक्रेटरी , मध्यप्रदेश उर्दू अकेडमी, भोपाल ( 1991-92)
  2. मनोनीत सदस्य, मजलिस-ए-आम अंजुमन तरक्की उर्दू ( हिंदी ) नै दिल्ली ( 1979-1984)
  3. सदस्य, प्रोग्राम एडवाइजरी कमिटी, आल इंडिया रेडिओ, भोपाल (1978-1979 )
  4. सदस्य, एग्जीक्यूटिव काउंसिल, बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी, भोपाल, ( 1980-1982)
  5. अध्यक्ष, बोर्ड ऑफ़ स्टडीज, उर्दू, पर्सियन, अरबी, बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी, भोपाल, (1977-1980) और ( 1980-1982)
  6. कला संकाय के डीन, बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी, भोपाल, (1980-1982)
  7. सदस्य, कार्यकारिणी समिति, ताज-उल-मस्जिद, भोपाल
भोपाल में कई शायर और लेखको ने पढाई की जो की देसनवी साहब के शिष्य रहे और उनके मार्गदर्शन में जिन्होंने P.H. D. की | जिनमे प्रमुख मुजफ्फर हनफी, जावेद अख्तर, इकबाल मसूद थे |

8 जुलाई, 2011 को अब्दुल कवि देसनवी ( Abdul Qavi Desnavi ) का 81 वर्ष की उम्र में भोपाल में देहावसान हुआ |

आपको खासकर आपके रिसर्च कार्यो के लिए याद किया जाता है आपने ही ग़ालिब और भोपाल का रिश्ता बताया था |
अब्दुल कावी देसनवी जीवनी जीवन परिचय

आपके मुख्य रिसर्च कार्य है :
  1. अल्लामा इकबाल भोपाल में, [प्रकाशक: सैफिया कालेज, उर्दू विभाग, भोपाल ) [ 1967 ]
  2. भोपाल और ग़ालिब [ प्रकाशक : सैफिया कालेज, उर्दू विभाग, भोपाल ) [ 1969 ]
  3. नुस्खा-ए-भोपाल और नुस्खा-ए-भोपाल सानी, [ प्रकाशक: सैफिया कालेज, उर्दू विभाग, भोपाल ) [ 1970 ]
  4. मोतला -ए-खुतूत-ए-ग़ालिब (1975 ), 2nd प्रकाशन (1979)
  5. इकबाल उन्नीसवी सदी में, [ प्रकाशक : नसीम बुक डिपो ) [ 1977 ]
  6. इकबाल और दिल्ली, [ प्रकाशक : नई आवाज़, जामिया नगर, नई दिल्ली ) [ 1978 ]
  7. इकबाल और दारुल इकबाल भोपाल, [ प्रकाशक : नसीम बुक डिपो ) [ 1983 ]
  8. इक्बालियत की तलाश, मक्तबा, जामिया (1984)
  9. इक्बालियत की तलाश, [ प्रकाशक : नई आवाज़, ग्लोब पब्लिशर, उर्दू बाज़ार, लाहोर, पाकिस्तान ) [ 1985 ]
  10. अबुल कलाम आज़ाद उर्दू , [ प्रकाशक : साहित्य अकादमी ] ( 1987 )
  11. मौलाना अबुल कलाम मोहिउद्दीन अहमद आज़ाद देहलवी (1988)
  12. तलाश-ए-आज़ाद , [ प्रकाशक : महाराष्ट्र उर्दू अकादमी ]
  13. हयात अबुल कलाम आज़ाद [ प्रकाशक : मॉडर्न पब्लिशिंग हाउस, नई दिल्ली ] ( 2000)
अब्दुल कावी देसनवी, अब्दुल कावी देसनवी जीवनी, अब्दुल कावी देसनवी biography, अब्दुल कवी देसनवी

1 Comments

कृपया स्पेम न करे |

Previous Post Next Post